नाग का फन, कुचलने का हुनर सीखा है
बज़्म में तेरी काटा जो अरसा हमने
ज़हर उतारने का हुनर सीखा है।
न सोच कि ज़ाया अपनी ज़िंदगी की है
तेरी रहबरी में हमने
ज़ालिमो से लड़ने का हुनर सीखा है।
माना कि, एक उम्र बेफिक्र दिखे हम है
संगत में तेरी हमने
आजमाइश का हुनर सीखा है।
01.09.25
No comments:
Post a Comment