एक फांक ज़िन्दगी से
दे जाऊंगी तुम्हें
रखना सम्भाल के..
बहुत सी यादें
अनगिनत बातें
रखना सम्भाल के..
यदाकदा ही मिलते
दो सिरफिरे एक से
मुलाकातें, रखना सम्भाल के..
सूर्योदय से चमकते
चांद सी शांत भावनाएं
रखना सम्भाल के..
होंगे टूटते रिश्ते
सबसे गहरा रिश्ता ये
रखना सम्भाल के..
लिखेंगे नई इबारतें
मित्रता के क्षितिज पे
स्नेह,रखना सम्भाल के..
19.09.25
No comments:
Post a Comment