मुबारख हो तुम्हें पसीने में नहाई
ये जीत लड़कियों!
मायने रखती है बहुत
मेहनत से आई ये जीत लड़कियों!
इसलिए नहीं कि चैंपियन हो
आज तुम लड़कियों!
बल्कि इस लिए कि खुशी से उछलने वाले
पुरुष थे लड़कियों!
वो तुम्हारे संघर्ष में, जश्न में
साथ उतने ही थे जितनी तुम थी लड़कियों!
जीत है ये भी कि शक नहीं था कोई,
तुम ये न कर पाओगी लड़कियों!
इस उल्लास में मिटी गैर बराबरी इसलिए
मुबारख हो ये जीत लड़कियों!
03.11.25
No comments:
Post a Comment